Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsपायल बिछिया न देना 'साहब' को पड़ा भारी, निलंबित

पायल बिछिया न देना ‘साहब’ को पड़ा भारी, निलंबित

चंदौली : शासन की भ्रष्टाचार पर ज़ीरो नीति होने के बावजूद अफसर मानने को तैयार नहीं है नतीजन आए दिन भ्रष्टाचार की खबरें उजागर हो रही हैं। ‘साहब’ लोगों पर इस कदर भ्रष्टाचार का भूत सवार हुआ है कि गरीबों की पायल व बिछिया के पैसे भी खुद गबन कर ले रहे हैं। ताजा मामला चंदौली सदर ब्लॉक में 10 जून को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए घोटाले का है जिसमें अंततः डीएम ने शनिवार को अपनी चाबुक चला दी।

एडीओ निलंबित, बीडीओ को पद से हटाया

दरअसल 10 जून को सदर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन डीएम संजीव सिंह व सदर विधायक रमेश जायसवाल की उपस्थिति में हुई थी। जिसमें 98 लाभार्थियों को शादी उपरांत पायल व बिछिया उपहारस्वरूप दिया जाना था लेकिन शादी समारोह बीत जाने के उपरांत भी लाभार्थियों को पायल, बिछिया नहीं दिया गया जिसकी शिकायत लाभार्थियों ने डीएम संजीव सिंह से की जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए डीएम संजीव सिंह ने इसकी जांच सदर एसडीएम अजय मिश्रा व समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य को करने के निर्देश दिए।

डीएम के निर्देश पर जांच करने पर जांच अधिकारियों ने सदर ब्लॉक के प्रभारी एडीओ समाज कल्याण अरुण कुमार व बीडीओ तारकेश्वर तिवारी को दोषी पाया। जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर डीएम ने अरुण कुमार को निलंबित कर दिया वहीं बीडीओ तारकेश्वर तिवारी को पद से हटाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। सतीश चंद्र त्रिपाठी को नया खंड विकास अधिकारी बनाया गया है।

खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News