मुगलसराय : कुछ दिन पूर्व प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने पूर्वांचल क्षेत्र में मुगलसराय नगर को विद्युत् राजस्व वसूली में अव्वल आने की घोषणा की थी । घोषणा के बाद से ही नगर के सभी बिजली कर्मचारियों के खुशी का ठीकाना नहीं रहा। नगर के बिजलीकर्मी एक दूसरे को बधाईयां देते नजर आ रहे थे। मंगलवार को विद्युत वितरण खन्ड मुगलसराय के अधिशासी अभियन्ता द्वारा विधिवत् एक समारोह आयोजित कर राजस्व से जुड़े समस्त बिजली कर्मियों को नगर के गणमान्य नागरिको तथा मीडिया कर्मियों के समक्ष पुरस्कृत किया ।
विद्युत् राजस्व वसूली में अव्वल आने पर मुगलसराय को मिलेगा विशेष पैकेज
सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी जोन के मुख्य अभियन्ता ए के श्रीवास्तव ने विद्युत् राजस्व वसूली में मुगलसराय नगर को पुरे पूर्वांचल क्षेत्र में अव्वल लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बिजलीकर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. तत्पश्चात अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मुगलसराय नगर को विशेष पैकेज देने की बात कही. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर के जर्जर तार व खम्भे बदलकर उनकी जगह एरियल बन्च कन्डक्टर लगा दिये जायेंगे साथ ही उन्होंने अवर अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जहाँ भी क्षमता वृद्धि की आवश्यकता हो अधीक्षण अभियन्ता प्रस्ताव बना कर कार्यालय भेजे।
समारोह के अंत में अधीक्षण अभियंता मनोज पाठक व अधिशाषी अभियंता प्रवीण कुमार ने सभी बिजलीकर्मियों को भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया. समारोह में मुख्य रूप से आशीष कुमार सिंह, के.एल.यादव, रामपाल, ए.के.शुक्ला, आर.पी.यादव, सतीश यादव, सुधीर श्रीवास्तव, सर्वेश पान्डेय, राजमणि वर्मा, मो.मेंहदी, हैदर सहित सैकड़ो बिजलीकर्मी, गणमान्य नागरिक एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे। समारोह का संचालन ए. के. पान्डेय ने किया।