पीडीडीयू नगर : पीडीडीयू नगर में मार्केट करने या घूमने आई महिलाओं को अब प्रसाधन की कमी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। महिलाओं की इस परेशानी को देखते हुए पीडीडीयू नगर पालिका, सिर्फ महिलाओं की सुविधा के लिए नगर में तीन महिला पिंक शौचालय बना रहा है। एक पिंक शौचालय को लगभग एक लाख की लागत से बनाया जा रहा है।
पीडीडीयू नगर के इन 3 पार्कों में बन रहा शौचालय
पीडीडीयू नगर पालिका जिन 3 पार्कों में शौचालय का निर्माण करा रही है उनमें जीटी रोड किनारे बने सुभाष पार्क, शास्त्री पार्क समेत अंबेडकर पार्क में बनवाया जा रहा है। इसके निर्माण से पीडीडीयू नगर के इन पार्कों में आने वाली महिलाओं को भी काफी सहूलियत होगी। हालांकि इनकी सफाई व रख – रखाव नगर पालिका के लिए एक समस्या होगी क्योंकि इससे पहले पालिका ने नगर के लाट नंबर 2 में पिंक शौचालय का निर्माण कराया तो है लेकिन रख – रखाव व सफाई न होने के चलते अक्सर ताला ही लटका रहता है।