चहनिया : शासन की पहल पर जन कल्याण संस्थान, वाराणसी की तरफ से शिक्षित बेरोजगार युवक – युवतियों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आज 5 सितंबर से विकास खंड चहनिया के ब्लॉक सभागार कक्ष में आयोजित किया जाएगा और यह प्रशिक्षण अभियान 10 सितंबर तक चलेगा।
भाग लेने के लिए कराना होगा अपना नामांकन
इस संबंध में प्रशिक्षण प्रभारी प्रवीण दुबे ने और जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले अपना नामांकन कराना होगा। जिसके उपरांत प्रशिक्षण में युवक – युवतियों को जमीन का क्षेत्रफल, सर्वे नियम, भूमि हदबंदी, पैमाइश, भू – मापन व जनरल नालेज संबंधित जानकारी के साथ अनुभव प्रमाण पत्र एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।