चंदौली : जनपद में आकाशीय बिजली का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक ओर जहां इस बार पिछली बार की अपेक्षा बहुत कम बारिश हुई वहीं दूसरी तरफ कम बारिश के बावजूद आकाशीय बजली चंदौली में अपना कहर ढाते ही जा रही है। चंदौली जनपद में आकाशीय बिजली से शुक्रवार को फिर एक व्यक्ति की जान चली गई। अगर आकंडों पर गौर करें तो इस बार चंदौली जिले में इस बारिश के सीजन में लगभग दर्जन भर मौतें आकाशीय बिजली से हो चुकी हैं।
कांटा निवासी की छन्नु गुप्ता गई जान
शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे हुई बारिश में चंदौली सदर ब्लॉक के कांटा गांव निवासी छन्नु गुप्ता (17 वर्ष) पुत्र दीपा गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक पिक अप पर खलासी का काम करता था घटना के वक्त वह पिक अप पर लदे सामान को वह तिरपाल से ढक रहा था तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे घटना स्थल पर ही छन्नु गुप्ता की मौत हो गई । छन्नु की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा है क्योंकि वह परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था। परिवार के एकलौते कमाऊ सदस्य के चले जाने से शोकाकुल ग्रामीणों ने शासन – प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।