मुगलसराय : सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर के नेतृत्व में समाजवादी युवजन सभा व समाजवादी छात्र सभा ने गुरुवार को पड़ाव चौराहे पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान पड़ाव चौराहे का नाम भगवान अवधूत राम के नाम पर रखने की मांग की. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास , युवाओं को रोजगार देने, प्रदेश में अपराध रोकने सहित तमाम मुद्दों पर पूरी तरह असफल है इसलिए अपनी असफलता को छिपाने के लिए विभिन्न स्थानों के नाम परिवर्तित करने में लगी हुई है.
गन्ना संस्थान की खाली जमीन पर अस्पताल व कॉलेज बनाने की मांग
सपा ने पडाव चौराहे का नाम भगवान अवधूत राम के नाम पर रखने की मांग के अलावा पड़ाव पर खाली पड़ी गन्ना संस्थान की जमीन पर अस्पताल व कॉलेज खोले जाने की मांग की. सपा कार्यकर्ताओं ने एक सुर में चेताया कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वे व्यापक आन्दोलन को बाध्य होंगे. धरना प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा को महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, अराजकता आदि मुद्दों पर जमकर घेरा. पूर्व मंत्री राम दुलार राजभर ने कहा कि भाजपा जनता से लोक लुभावने वादे कर सत्ता तक पहुँच गयी है , लेकिन अब जनता से वादा पूरा करने के बजाय सिर्फ जुमलेबाजी हो रही है.
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के अंत में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को अपनी मांग पत्र सौपते हुए धरना का समापन किया. धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले सपा कार्यकर्ताओं में मनोज काका, नफीस अहमद, जय प्रकाश यादव, यादवेश यादव, बलिराम यादव, महेंद्र पासवान, बाबूलाल यादव, वीरेंद्र यादव, रितिका रानी, सुषमा , राम चन्द्र त्यागी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.