रामगढ़ : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव धूम – धाम से मनाया गया लेकिन इस बार उत्सव उपरांत कीनाराम मठ के संयोजक अजीत सिंह खासे रुष्ट नजर आए और इस बाबत उन्होंने मंगलवार को पत्रकार वार्ता की। पत्रकारों से रूबरू होते हुए कीनाराम मठ के संयोजक अजीत सिंह ने कहा कि इस बार बाबा कीनाराम के उत्सव में जिला प्रशासन पूरी तरह से उदासीन रहा। पुलिस प्रशासन को छोड़कर किसी भी विभाग ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया।
और क्या कहा कीनाराम मठ के संयोजक ने .. ?
कीनाराम मठ के संयोजक अजीत सिंह पत्रकार वार्ता के दौरान प्रशासन के प्रति काफी तल्ख दिखे। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सभी संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था लेकिन पुलिस विभाग को छोड़कर सभी विभाग मुकदर्शक बने रहे। सड़कों पर सिर्फ गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया वहीं बिजली, पानी की भी उचित व्यवस्था संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया। मैं शीघ्र ही सीएम योगी जी से मिलकर इसकी शिकायत करूंगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।