पीडीडीयू नगर : आए दिन जाम से जूझ रहे पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) नगरपालिका को जाम मुक्त बनाने के लिए यातायात विभाग व नगर पालिका अब शहर में नो पार्किंग ज़ोन का बोर्ड लगाएगी। फिर भी यदि कोई व्यक्ति इन नो पार्किंग ज़ोन में 3 पहिया या 4 पहिया वाहन खड़ा करता है तो उस वाहन का चालान किया जाएगा । विदित हो कि कुछ समय पूर्व आई जी ज़ोन के. सत्यनारायण ने व्यस्त रूट को नो पार्किंग ज़ोन बनाने का निर्देश दिया था।
पीडीडीयू नगर का इतना मार्ग बनेगा नो पार्किंग ज़ोन
पीडीडीयू नगर में गल्ला मंडी तिराहे से लेकर रोडवेज बस स्टैन्ड तक का मार्ग आए दिन जाम का शिकार होता है, इसी से बचने के लिए अब यातायात विभाग, नगर पालिका की मदद से स्टील के (नो पार्किंग ज़ोन) बोर्ड लगवाएगा । यह नो पार्किंग ज़ोन गल्ला मंडी तिराहे से लेकर रोडवेज बस स्टैन्ड के बीच होगा। यह बोर्ड सड़क के दोनों तरफ लगाए जाएंगे तथा इनके पास तीन पहिया या चार पहिया वाहन खड़ा करने की मनाही होगी, उल्लंघन करने पर वाहन का चालान किया जायेगा।