सकलडीहा : 2016 में सकलडीहा थाना क्षेत्र के धरहरा मड़ई गांव में हुई महेश सिंह की हत्या का खुलासा चंदौली पुलिस ने आज लगभग 5 सालों बाद कर दिया। खुलासे के साथ ही पुलिस ने इस हत्या मामले मे शामिल अपराधी मच्छेन्दर उर्फ संतोष भारती पुत्र शंकर राम, निवासी टांडा कला, थाना बलुआ, जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने अपराधी संतोष भारती की गिरफ़्तारी धरहरा मड़ई गांव के समीप से की। अपराधी संतोष के ऊपर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं , जिनमें 5 मुकदमे सकलडीहा थाने में तथा एक मुकदमा मिर्जापुर जनपद में पंजीकृत बताया गया है। पुलिस द्वारा अपराधी संतोष भारती पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था।
60 हजार रुपये के लिए की थी हत्या
गिरफ़्तारी के बाद, पुलिस पूछ – ताछ में संतोष भारती ने बताया कि 2016 में, मैं अपने रिश्तेदारी धरहरा मड़ई में ही रहा करता था तथा अमावल गांव निवासी महेश सिंह पुत्र रामहरख सिंह भी धरहरा मड़ई पर रहते थे। इसी दौरान मैंने 60 हजार रुपये महेश सिंह को जमीन खरीदने के लिए दिया लेकिन महेश सिंह ने मुझे जमीन नहीं दी तथा पैसे मांगने पर गाली गलौज कर भगा देता था। इससे तंग आकर मैंने महेश सिंह की हत्या करने का मन बनाया तथा 28 अक्टूबर 2016 को मैंने महेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी और भाग गया तब से मैं लुक छिप कर रहता था और छोटी मोटी चोरी कर के जीवन यापन कर रहा था।