चंदौली : डीएम सह निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बीते मंगलवार को कलेक्टरेट सभागार में जिले के सभी चिन्हित बूथों पर वेब कास्टिंग के जरिए तैयारीयों के मद्देनजर बैठक की जिसमें उन्होंने मतदान के पहले सभी चिन्हित बूथों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सैनेटाइज करने का निर्देश दिया।
बैठक के श्री संजीव सिंह ने कहा कि जिले में चुनाव आयोग की नीतियों के अनुरूप जिला प्रशासन पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। इस मौका पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि जिले की सभी चिन्हित मतदान ईकाइयों पर शौचालय एवं साफ सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था काराई जाएगी। इसके साथ ही वेब कास्टिंग बूथों पर सुरक्षा बल की भी तैनाती सुनिश्चित कर ली जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बूथों की मैपिंग करते हुए नेटवर्क, विद्युत कि उपलब्धता, के साथ कर्मचारियों के ट्रैनिंग की व्यवस्था भी सुदृढ़ कि जाए।
कोविड को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जाएगा
सातवें चरण के मतदान को देखते हुए जिला प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रहा है। जिले में चुनाव कोरोना गाइडलाइन के अनुपरूप सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी चिन्हित बूथों पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पर्याप्त मास्क, मतदान से पहले हाथों पर सैनेटाईजर व हैंड ग्लोव्स की भी व्यवस्था की जाएगी।