चंदौली : जिले की बहुप्रतीक्षित विधानसभा सीट मुगलसराय पर अंततः आज भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए और इसके साथ ही भाजपा ने मुगलसराय विधानसभा से रमेश जायसवाल को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है ।
मुगलसराय विधानसभा से साधना सिंह का टिकट कटा
मुगलसराय विधानसभा की वर्तमान विधायक साधना सिंह का टिकट अंततः आज भाजपा आला कमान ने काट दिया। आम जन में विधायक साधना सिंह के टिकट कटने को लेकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है ।