चंदौली : आजाद सामज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की महागठबंधन से बात न बनने प्रदेश में कई जगह से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इस क्रम आजाद सामज पार्टी ने प्रदेश के छठवें एवं सातवे चरण के चुनाव के लिए चंदौली से दो विधान सभा सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
चंदौली के चकिया विधान सभा सीट से आजाद समाज पार्टी ने होरी लाल चंद्र भास्कर को दिया है, जबकि सैयदराजा विधान सभा सीट से सिद्धार्थ प्राण बाहु को अपना घोषित किया है।