सैयदराजा : पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू रोज 11 बजे लाइव कार्यक्रम में सपा के शासनकाल में हुए कार्यों को गिनाने के क्रम में आज बोले कि सामजवादी पार्टी की सरकार में जब में विधायक था तब विधानसभा की सर्वाधिक नहरों की साफ सफाई एवं पक्कीकारण चाहे नरवन हो या महराईच हो मेरे द्वारा कराया गया।
रोज 11 बजे लाइव कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नहरों का जो जाल पंडित कमलापति त्रिपाठी ने बिछाया था उसको अगर किसी ने पक्कीकारण कराया तो अखिलेश यादव ने कराया। उन्होंने मौजूदा सरकार पर सवाल करते हुए बताया कि 2017 से 2022 बीच अगर कोई कार्य हुआ तो सिर्फ शौचालय बनवाने का काम हुआ है। निवाला नहीं रहेगा तो शौचालय से काम चलेगा?