सैयदराजा : सैयदराजा के दुलहन पैलेस में चंदौली तहसील इकाई के गठन में चंदौली के विभिन्न स्थानों से करीब चार दर्जन पत्रकार शिरकत किये। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमे सभी पत्रकारों की सहमति के बाद अध्यक्ष के रूप में कमलेश सिंह को तथा महामंत्री राममनोहर तिवारी को बनाया गया।
पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है : धीरेन्द्र सिंह शक्ति
सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह शक्ति ने कहा कि पत्रकार को निडर एवं निर्भीक होना चाहिए क्योंकि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है। पत्रकारों को बाधाओं से नहीं डरना चाहिए बलिकी डटकर मुकाबला करना चाहिए। इस दौरान अलीमुद्दीन वारसी और अनिल कुमार को संरक्षक, परमानन्द चौधरी को मीडिया प्रभारी, अमित आनंद कुशवाहा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुजीत यादव को उपाध्यक्ष, अनिल कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष , रमाशंकर तिवारी को संगठन मंत्री व अन्य पदाधिकारियों का चयन हुआ।
पदाधिकारियों को चयन के उपरांत मुख्य अतिथि धीरेन्द्र सिंह शक्ति द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।सभी उपस्थित पत्रकारों को सैयदराजा नगर पंचायत चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिले के कई वरिष्ठ पत्रकार जलील अंसारी, डॉक्टर जमील खां, अंजनी सिंह, सत्येन्द्र यादव, सेनापति कुमार मौर्य, अश्वनी सिंह, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे।