सदर : पूर्व में ऋण मोचन योजना से वंचित रहे जिले के 1688 किसान ऋण मोचन योजना से अब लाभान्वित होंगे. हालाँकि इसका दूसरा पहलु यह भी है कि कर्ज माफ़ी के लिए 8081 किसानों ने आवेदन किया था ,जिसमे से मात्र 1688 किसानों को ही कर्ज माफ़ी का लाभ मिल सकेगा.
विदित हो कि ऋण मोचन योजना से वंचित रहे 8081 किसानों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन कर्ज माफ़ी के लिए शिकायत दर्ज कराई गयी थी, जिस पर कृषि विभाग ने इनकी सूची तैयार कर शासन को भेज दी थी. शासन ने अपने स्तर से सत्यापन करने के बाद 8081 किसानों में से मात्र 1688 किसानों को कर्ज माफ़ी के लिए पात्र पाया है. जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती ने बताया कि शासन स्तर से सत्यापित प्रति प्राप्त हो चुकी है.
ऋण मोचन योजना के लाभ से वंचित रह गए थे 8500 किसान
जिले में ऋण मोचन योजना के तहत 33 हजार किसानों का चयन शासन द्वारा किया गया था, जिसकी सूची सम्बंधित बैंकों को भेजी गयी थी. बैंकों ने अपनी जांच में 8500 किसानों को अपात्र घोषित कर दिया था. तत्पश्चात योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये 8500 किसानों में से 8081 किसानों ने पुनः ऋण माफ़ी के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया था , जिस पर शासन ने 8081 किसानों में से मात्र 1688 किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माना है. इन किसानों का 9 करोड़ 25 लाख 55 हजार रूपये कर्ज माफ़ किया जाएगा.