https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Tuesday, December 3, 2024
HomeChandauli Newsसपन डे हत्याकांड का खुलासा, 4 इनामिया समेत कूल 6 गिरफ्तार

सपन डे हत्याकांड का खुलासा, 4 इनामिया समेत कूल 6 गिरफ्तार

मुगलसराय : मुगलसराय के रेलवे डाउन यार्ड में 19 मई को दिन दहाड़े टेक्निकल हेड सपन डे की हुई हत्या का खुलासा आज चंदौली पुलिस ने कर दिया. चंदौली पुलिस के अनुसार सपन डे की हत्या ठेकेदारी विवाद में की गयी थी. हत्या से कुछ दिन पूर्व सपन डे की राकेश सिंह उर्फ़ डब्बू से तीखी नोक झोंक हुई , जिस वजह से राकेश सिंह उर्फ़ डब्बू ने सपन डे की हत्या करने का प्लान बनाया. सपन डे हत्याकांड में पुलिस ने 4 इनामिया शूटर समेत कूल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को हत्यारों के पास से भारी मात्रा में हथियार ( 4 पिस्टल व 10 जिन्दा कारतूस ) बरामद हुए हैं ,  साथ ही घटना में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिल (अपाचे , पल्सर व पैशन प्रो ) भी चंदौली पुलिस ने बरामद किया. हत्याकांड में शूटर्स द्वारा प्रयुक्त सभी मोटरसाइकिल चोरी की हैं.

मुठभेड़ के बाद हुई 4 शूटर की गिरफ्तारी, एक भागने में सफल

प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय , शिवानन्द मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक स्वाट , तेज बहादुर सिंह को 28 मई को मुखबिर से सुचना मिली कि सपन डे हत्याकांड के अपराधी आज रात फिर रेलवे में यार्ड में दहशत फैलाने वाले हैं. मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर शिवानन्द मिश्रा व तेज बहादूर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई. टीम ने नियत समय पर जाकर तालाब किनारे रेलवे डाउन यार्ड की घेराबंदी कर ली. मुखबिर की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई और ठीक 9:38 मिनट पर पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हो गयी. हल्की मुठभेड़ के बाद चंदौली पुलिस ने 4 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चंदौली पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया, घटना का मुख्य साजिशकर्ता माना जाने वाला राकेश सिंह उर्फ़ डब्बू अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. 

25 हजार के दो व 20 हजार के दो इनामिया शूटर गिरफ्तार

सपन डे हत्याकांड में जिन 4 शूटर्स को चंदौली पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं उनमे दो 25 हजार के व दो 20 हजार के इनामी अपराधी हैं. इसके अलावा इनकी निशानदेही पर घटना में रेकी करने वाले सह अभियुक्त सचिन यादव व राज बहादूर यादव  (निवासी मुगलसराय क्षेत्र) को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जिन 4 इनामी शूटर को गिरफ्तार किया है , उनके विवरण निम्नलिखित हैं..

  1. रजत सिंह पटेल , निवासी मुगलसराय, चंदौली , 25000 इनामी अपराधी
  2. रंजीव सिंह उर्फ़ गोलू सिंह , निवासी जमनिया, गाजीपुर , 25000 इनामी अपराधी
  3. किशल्य कान्त सिंह, निवासी जमनिया, गाजीपुर , 20000 इनामी अपराधी
  4. अभिषेक पाण्डेय उर्फ़ बाबा , निवासी जमनिया, गाजीपुर , 20000 इनामी अपराधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News