चकिया : चकिया नगर पंचायत व आस पास के क्षेत्रवासियों के लिए बेहद हर्ष की खबर है, अब जिले के चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में दवाओं के साथ – साथ योग से भी मरीजों का इलाज किया जायेगा. राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में, जिले का पहला योग वेलनेस सेन्टर खोलने की तैयारी अंतिम चरणों में है. योग वेलनेस सेन्टर में योग प्रशिक्षक रोगी को उसके रोग के अनुसार यौगिक क्रियाएं बताएगा. वेलनेस सेन्टर का संचालन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा.
प्रशिक्षक नियुक्त होते ही शुरू हो जायेगा योग वेलनेस सेन्टर
मुख्य विकास अधिकारी ए के श्रीवास्तव ने कहा कि योग वेलनेस सेन्टर की स्थापना हेतू सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली गयी है. शीघ्र ही योग प्रशिक्षक की तैनाती कर सेन्टर का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. यहाँ पर आपको बताते चलें कि योग सेन्टर के संचालन के लिए एक प्रशिक्षक व एक सहायक की नियुक्ति की जानी है. योग केंद्र के संचालन के लिए शासन स्तर से 6 लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी. इसके अलावा योग केंद्र के रख रखाव आदि के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख 40 हजार रूपये आवंटित किये जायेंगे.