इलिया। शहाबगंज विकासखंड के घुरहूपुर गांव में डायरिय ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिससे अब तक एक ही परिवार के 6 लोग ग्रसित हो चुके हैं।
डायरिया से बुरी तरह पीड़ित साधना 26 वर्ष, संगीता 25 वर्ष, मन्ना 44 वर्ष, प्रेमा देवी 45 वर्ष, आकाश 17 वर्ष को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि मुन्ना 47 वर्ष का इलाज गांव में ही चल रहा है। गांव में तीन दिनों से फैल रहे डायरिया के प्रकोप के बाद भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से बेखबर है। जिसके कारण मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
17 अक्टूबर से घूरहुपुर में डायरिया फैलान शुरू हुआ
बीते 17 अक्टूबर को घुरहूपुर गांव में डायरिया का प्रकोप फैलना शुरू हुआ। जिससे रमाशंकर राजभर के परिवार में दो महिलाएं सहित 5 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई। हालत बिगड़ते देख परिवार के लोगों ने सभी पीड़ितों को तत्काल निजी साधन से चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इसी बीच मंगलवार को पीड़ित परिवार के ही मुन्ना 47 वर्ष को भी उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई, जिस पर उनका इलाज गांव में ही शुरू करा दिया गया। लगातार डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे प्रकरण से पूरी तरह बेखबर है.
घूरहुपुर में साफ-सफाई न के बराबर हैं
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव घूरहुपुर में सफाई कर्मी के न आने से बरसात के दिनों में गंदगी लगातार बढ़ रही है। वहीं कुआं में ब्लीचिंग पाउडर भी ग्राम प्रधान द्वारा एक भी बार नहीं डाली गई। जिससे डायरिया का प्रकोप फैल रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
संवाददाता : लोकपति सिंह