Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsनियामताबाद में 25 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

नियामताबाद में 25 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

नियमताबाद:भारत स्वाभिमान मिशन के तहत पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा नियामताबाद के पांडेयपुर बाजार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोखर में शनिवार को आयोजित 25 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ। आयोजन का शुभारंभ पतंजलि योगपीठ के कार्यकारिणी सदस्य व जिला संयोजक राजेश योगी , मुख्य अतिथि चंद्रेश्वर जायसवाल ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिकंदरपुर ज्ञानधर बिंद, ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान पांडेयपुर रामभरोस बिंद द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

निरोगी रहने के लिए योग को अपनाने की अपील की

भारत स्वाभिमान मिशन के तहत पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा योग ऋषि बाबा रामदेव महाराज के दिशा-निर्देश एवं पतंजलि योग समिति पांडेयपुर द्वारा आयोजित 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ शनिवार की सुबह नियामतबाद के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोखर पांडेयपुर के परिसर में हुआ । योग शिविर में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि चंद्रेश्वर जायसवाल प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं सचिव राम नगर औद्योगिक एसोसिएशन ने सभी से योग को अपने जीवन मे शामिल करने अर्थात निरोगी रहने के लिए योग को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग से समस्त रोग दूर होते हैं। अतः सिर्फ योग शिविर में ही नही बल्कि नित्यप्रति योगाभ्यास जरूरी है।

स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है…

अपने शरीर को स्वस्थ तथा मस्तिष्क को शान्त रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन की भाग-दौड़ व अन्य कामो मे से खुद के लिए कुछ समय निकाल कर योगाभ्यास करना चाहिए। उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। शिविर में आए हुए लाभार्थियों को पतंजलि के जिला संयोजक राजेश योगी द्वारा ब्रह्म मूहूर्त में ॐ के उच्चारण के साथ एवं गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, संकल्प मंत्र तथा प्रार्थना के साथ योग कक्षा का संचालन प्रारंभ किया ।

विभिन्न प्रकार के प्रणायामों के बारे में भी दी गई जानकारी…

शिविर के दौरान 8 प्राणायाम अंतर्गत भस्तिका, कपालभाति, वाह्य प्राणायाम, अग्नि सार उज्जायि, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ एवं प्रणव प्राणायाम पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। बताया गया कि प्राणायाम के लगातार अभ्यास से मोटापा, ब्लडप्रेशर, डाइविटीज, चर्मरोग, पाचनतंत्र, प्रजनन तंत्र, श्वसनतंत्र पर प्रभाव डालकर शरीर को स्वस्थ एवं सुन्दर बनाता है ।

जिला संयोजक राजेश योगी द्वारा प्राणायाम से लाभ एवं बीमारी से मुक्ति हेतु समय के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पतंजलि के तहसील अध्यक्ष बृजेश कुमार बिंद, महामंत्री अंजनी कुमार चौबे, कोषाध्यक्ष राजन कुमार गुप्ता ,दिलीप कुमार मौर्य ,डॉ० मृदुल विश्वास ,हरिद्वार प्रसाद गुप्ता ,आमोद श्रीवास्तव , विश्वजीत मुखर्जी ,अद्वितीय प्रसाद ,पीयूष यादव ,महेश लाल जायसवाल ,मारकंडे गुप्ता ,भोला बिंद सहित अन्य विशिष्ट जन व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाता:दिलीप कुमार मौर्य

खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News