धानापुर: चंदौली जिले के शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय, धानापुर में शीघ्र ही इग्नू (इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) केंद्र बनेगा. इग्नू केंद्र बनाने के लिए वृहस्पतिवार को महाविद्यालय में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ संजय कुमार व कार्यालय सहायक मनोज पाण्डेय ने स्थलीय निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के छात्र-छात्राओं के लिए डिग्री कोर्स , सर्टिफिकेट कोर्स व डिप्लोमा कोर्स निःशुल्क दिया जायेगा.
आसान होगी दूरस्थ शिक्षा की राह
शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय, धानापुर को इग्नू केंद्र बनाने से दूरस्थ शिक्षा की राह जिले के युवाओं के लिए आसान होगी. ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपने रोजगार के साथ ही साथ इग्नू से अपनी उच्च शिक्षा भी ग्रहण कर सकते हैं. स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ सुभाष, डॉ ध्रुभुषण, फेकू आदि उपस्थित रहे.