नियामतबाद: कल दिनांक 30/10/2021 को नियमताबाद विकासखंड स्थित ग्रामसभा चंदा इसमें विकासखंड के सभी आंगनवाड़ी समूह की महिलाओं को एक दिवसीय वित्तीय प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारियां दी गई। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को वित्तीय जागरूकता के बारे में बताया गया जिसमें बचत कैसे की जाती है, बजट कैसे बनाया जाता है, तथा बैंक से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गईं।
विनियोग पर भी विस्तार से जानकारी दी गई…
एनसीएफई रिसोर्स के पर्सन अनिल नारायण दुबे की देखरेख में महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया जोकि ग्राम चंदाइत में संपन्न हुआ। सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे कि पीएमएसबीवाई, पीएमजेबीवाई पेंशन योजना कंपनी शेयर मार्केट तथा विभिन्न विनियोग संबंधित स्कीमों पर चर्चा के माध्यम से संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई साथ ही विभिन्न वित्तीय नियामक प्राधिकरण जैसे सेबी, आरबीआई, पीआरडीए से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम में एनसीएफई की भूमिका पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी समूह की महिलाएं प्रभावती देवी, कलावती, गुंजन देवी,आरती,गुड्डी अर्चना वर्मा, पुष्पा हीरावती कृष्णावती आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।