यूपी से लगी बिहार की सीमाओं पर आए दिन पीने वाले 2 या चार बोतल लिए हुए धरे पकड़े जाते हैं।लेकिन शराब एम्बुलेंस मे से अ रही ह तो ऐसे लोग शायद ही गिरफ्त में आते हैं। ऐसी घटना को अंजाम देने के फिराक में चंदौली के दो युवक सहीत चार गिरफ्तार हुए। रात्रीगस्त करते धीना पुलिस ने अपनी तरफ आते हुए मारुति जिस अमुलेन्स लिखा हुआ था को रोक कर जकब तलाशी ली तो अंबुलेन्स मे भारी मात्रा में शराब की खेप मिली जिसे बिहार ले जाया जा रहा था।तलाशी में पुलिस को एक तमंचा के साथ एक जिंदा कारतूस भी मिला।एम्बुलेंस से करीब दो लाख रुपये की शराब बरामद हुई।
दो गुने दामों पर बिहार में बेचते थे शराब…
युवकों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी यूपी से शराब खरीद कर बिहार में दोगुने दामों पर बेचते हैं।बताया कि ये आरोपी लंबे समय से शराब बिहार में बेचते आ रहे हैं। और काफी मुनाफा भी कमा चुके हैं। चारों आरोपियों में एक आरोपी कृष्णा शाह पुत्र रामसेवक साह ग्राम डुमरा थाना करहगर रोहतास का निवासी है। दूसरा आरोपी बृजेश कुमार पुत्र श्याम बिहारी प्रजापति ग्राम उकनिबिरम थाना सकलडीहा का निवासी है। तीसरा आरोपी राकेश कुमार पुत्र राम प्रवेश सिंह ग्राम कुणार थाना शिवसागर सासाराम रोहतास का निवासी है। वहीं चौथा आरोपी बाबलू यादव पुत्र मुरली यादव ग्राम बसाढ़ीपुर थाना चंदौली का निवासी है। चारों आरोपियों पर 67/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम तथा 68/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकड़में दर्ज हुए।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।