नियामताबाद : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक रोगियों की देखभाल के साथ चिकित्सीय परीक्षण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार विमल की देखरेख में किया गया। एन सी डी काउंसलर राजकुमार चौहान ने बताया कि मेंटल हेल्थ एक ऐसा विषय है जो हमारे जीवन में बेहद अहमियत रखता है फिर भी ज्यादातर लोग इसकी अनदेखी ही करते हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग आइसोलेशन के कारण बढ़ रही मानसिक बीमारियां
मेंटल स्ट्रेस, डिप्रेशन, एंजायटी से लेकर हिस्टीरिया, डिमेंशिया, फोबिया जैसी कई मानसिक बीमारियां हैं जो बहुत तेजी से बढ़ रही हैं कोरोना के इस दौर में तो सोशल डिस्टेंसिंग आइसोलेशन के कारण यह समस्या और भी बढ़ गई ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर ध्यान देने की जरूरत है पूरे विश्व में 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के रूप में मनाया जाता है मानसिक रोगियों का इलाज करते वक्त उनको बताया गया कि हाथों में कंपन होना, हड़बड़ी में रहना, कभी-कभी डरावने सपने आना, चिंता,उलझन आदि सब मानसिक रोगों के लक्षण हैं इससे बचने की जरूरत है। इस अवसर पर डॉ कुमार विमल, संदीप, एन सी डी काउंसलर राजकुमार चौहान, जितेंद्र ,अशोक, वीरेंद्र, अख्तर, आशीष सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।
संवाददाता : दिलीप कुमार मौर्य