मुग़लसराय : सर्कस रोड नई बस्ती के पास ही धराया शातिर ATM फ्रॉड जो उड़ा चुका है,आप जैसे ही न जाने कितनों के मेहनत की कमाई। रात्री गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पाकर मुग़लसराय पुलिस एक शातिर चोर को जो आपके ATM से पैसा निकाल लेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा। इस ATM फ्रॉड के ग्रुप में अभियुक्त सहित 4 लोग शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनुभव दुबे उर्फ गौरवकान्त दुबे पुत्र विजय कुमार दुबे बुदहट टोला डीलुआडीह थाना हरपुर बुदहट का निवासी है। अभियुक्त के पास से 14 चालू अवस्था मे ATM कार्ड तथा 19500 नगद रुपये भी मिले।
कैसे चोरी करते है ATM फ्रॉड ?
पूछताछ करने करने पर अभियुक्त अनुभव दुबे ने बताया कि हमलोग ATM बदल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं और पैसा निकाल लेते हैं। इनका गिरोह कई राज्यों में सक्रिय हहैं। उसने बताया वह जिसका का ATM बदलते हैं ,उसको उसी बैंक का ATM दे देते हैं। और पैसे निकालकर आपस मे बाँट लेते हैं। उसने बताया कि इससे पहले वे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुग़लसराय से एक आदमी का ATM बदलकर 61000 रुपये अलग अलग स्थानों से निकाले थे। इसके बाद 19/08/2021 इन्डिकेश बैंक दुलाहिपूर से एक लड़की का ATM बदलकर उसके ATM से 2200 रुपये नगद तथा 22400 रुपये की खरीदारी बनारस से किए। अभियुक्त के खिलाफ बुदहट थाना हरपूर में दो मुकदमें ,मुग़लसराय थाने में तीन मुकदमें दर्ज हैं।
ATM फ्रॉड से कैसे बरतें सावधानी ?
1. पैसे निकालते समय अगर आपके पास कोई अनजान व्यक्ति खड़ा हो और आपको पैसे निकालने में दिक्कत आ रही हो तो उससे सहायता न मांगे वह फ्रॉड भी हो सकता है।
2. जहां तक ATM बदलने का सवाल है,आप अपना ATM किसी अनजान आदमी के हाथ में न दें ।
3. अगर आप अपना ATM दे भी दें वापस लेते समय अपना नाम और तीन अंकों वाला CVV नंबर जरूर देख लें।