सैयदराजा : सैयदराजा थाना क्षेत्र में आज फर्जी डीएल, परिवहन रसीद, ई चालान सहित कई अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ। जिसमें फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले तीन अभियुक्तों को अलीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसमें फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का सरगना गुफरान खान उर्फ सोनू भी शामिल है। हालांकि सैयदराजा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना का पर्दाफाश अलीनगर पुलिस द्वारा किए जाने से सैयदराजा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं की सैयदराजा थाने से महज 4-5 किलोमीटर की दूरी पर कार्यरत इस गिरोह पर आखिर सैयदराजा पुलिस की नजर क्यूँ नहीं पड़ी ..?
कुछ इस तरह लिखी गई गिरफ़्तारी की पटकथा
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त पिछले काफी समय से अपना फर्जी दस्तावेज का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दिनांक 2 सितंबर को इन्होंने एक लकड़ी लदी ट्रक संख्या RJ 34 GA 3521 को फर्जी वाहन पास बना कर दिया, जिसके उपरांत वह ट्रक NH-2 होते हुए रामनगर वाराणसी की तरफ जा रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर अलीनगर वन दरोगा संजय कुमार द्वारा रोक कर जांच पड़ताल की गई तो फर्जी दस्तावेज का पता चला, जिसके उपरांत अलीनगर थाने में अभियुक्त गुफरान खान उर्फ सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अलीनगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जूट गई।
इन तीन अभियुक्तों की हुई गिरफ़्तारी
मामले की जांच पड़ताल के दौरान अलीनगर पुलिस ने सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी कमरौर ग्राम के समीप पवन कुमार गुप्ता की दुकान से सरगना सहित तीनों अभियुक्तों को बुधवार देर शाम 8 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सरगना गुफरान खान उर्फ सोनू (20 वर्ष) , निवासी बरठी कमरौर, अभियुक्त पवन कुमार गुप्ता (25 वर्ष), निवासी परेवा, इरफान शाह (22 वर्ष), निवासी नौबतपुर , थाना सैयदराजा , जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर लिया। सरगना गुफरान ने 2019 में थाना मुगलसराय से अष्टधातु के शंख की भी चोरी की थी, जिसके उपरांत जेल भी गया था। इन अभियुक्तों के पास से तीन लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर सहित कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले जिनकी मदद से यह फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।