सदर : चंदौली जनपद के विकास के लिहाज से अच्छी खबर है. चंदौली जनपद के कमालपुर व बबुरी कस्बे को ब्लाक बनाने की तैयारी शुरू हो गयी. इसी क्रम में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कमालपुर व बबुरी को अलग ब्लाक बनाने की पहल करते हुए इसकी कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश सबन्धित अधिकारीयों को दिए. चंदौली सांसद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.
कमालपुर व बबुरी के ब्लाक बनने से जिले में कुल 11 ब्लाक हो जायेंगे
चंदौली जिले में फ़िलहाल 9 ब्लाक हैं. कमालपुर व बबुरी के ब्लाक बन जाने के बाद जिले में कुल 11 ब्लाक हो जायेंगे. इन दो कस्बों के ब्लाक बनने से जिले के विकास कार्यों को भी गति मिलेगी. इसके अलावा चंदौली सांसद ने बैठक के दौरान अक्टूबर माह तक गांवों को खुले में शौच से मुक्त कर देने की बात अधिकारीयों की समक्ष दोहराई. उन्होंने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने की प्रधानमत्री मोदी की मंशा भी दोहराई. समीक्षा बैठक की दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारीयों ने सांसद के समक्ष, जिले में कराये जा रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट दी.