चंदौली : जनपद में कोरोना संक्रमण की दर दिन पर दिन घटती जा रही है, आज 11 मई को कोरोना केस में रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई। जिला प्रशासन द्वारा जारी आज 11 मई की रिपोर्ट के अनुसार, आज जिले में मात्र 76 नए मरीज पाए गए, जोकि पिछले एक माह में न्यूनतम है। यह आम जन के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है हालांकि मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है और आज कोरोना से जंग में 6 व्यक्तियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।
चकिया ब्लॉक में मिले 20 मरीज
रिपोर्ट के अनुसार, आज 11 मई को चकिया में सर्वाधिक कोरोना मरीज मिले। चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में आज 19 मरीज मिले वहीं नगरीय क्षेत्र से मात्र 1 मरीज पाया गया। जनपद के अन्य ब्लॉकों में चंदौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 10 व नगरीय क्षेत्र से 3, धानापुर ब्लॉक से 3, नियमताबाद ब्लॉक से 8, सकलडीहा ब्लॉक से 8, शहाबगंज ब्लॉक से 1, बरहनी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 1 व नगरीय क्षेत्र से 3, चहनिया ब्लॉक से 8 व डीडीयू नगर से 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।
334 व्यक्ति हुए स्वस्थ्य
आज जहां एक ओर 76 नए मरीज मिले वहीं 334 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी। इस प्रकार अब तक जनपद में कोविड के कुल 15,224 केस पाए जा चूके हैं जिनमें से 13219 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चूके हैं और 240 व्यक्ति कोरोना के कारण दम तोड़ चूके हैं। जनपद में वर्तमान में कोरोना के 1765 सक्रिय केस हैं। आज कोविड जांच के लिए जनपद भर से 1677 नमूने संग्रहित किए गए।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।