चंदौली : जनपद के 5 ब्लॉकों के 6 गांवों को आज नए प्रधान मिलेंगे। इसके लिए आज सुबह 8 बजे से ब्लॉकवार मतगणना शुरू होगी, इन गांवों में प्रधान प्रत्याशी के निधन के चलते 26 अप्रैल को वोट नहीं डाले गए थे बल्कि 9 मई को इन गांवों में वोट डाले गए थे । इसके साथ ही कुल 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। इसके लिए बकायदा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।
इन छह गांवों को मिलेंगे नए प्रधान
आज जिन छह गांवों के नवनिर्वाचित प्रधान मिलेंगे उनमें सदर ब्लॉक के हथियानी, नियमताबाद के महाबलपुर, चहनिया ब्लॉक के खंडवारी, सकलडीहा ब्लॉक के सराय पकवान व नौगढ़ ब्लॉक के शमशेरपुर और परसईया गांव शामिल है। इन गांवों के प्रधान पदों के लिए 71 फीसदी वोट डाले गए हैं । आज सुबह प्रत्याशी व उनके अधिकर्ताओं के मौजूदगी में स्ट्रॉंग रूम का ताल खोला जाएगा। मजिस्ट्रेट, आरओ , एआरओ की मौजूदगी में मतगणना कर्मी, मतों की गणना करेंगे।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।