चंदौली : जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम हो रही है। जनपद में पिछले दो दिनों की रिपोर्ट पर गौर करें तो जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी है। आज 8 मई को चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली जनपद में आज कोरोना के कुल 141 मरीज पाए गए हैं, वहीं 7 मई को 161 मरीज पाए गए थे। कोरोना संक्रमण की रफ्तार का घटना आम जन के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है हालांकि आज कोरोना से 6 व्यक्तियों के मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है वहीं 7 मई को 10 व्यक्तियों के मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है जोकि चिंताजनक है।
डीडीयू नगर में मिल रहे सर्वाधिक मरीज
वैसे तो कोरोना पूरे जनपद में अपना तांडव मचाए हुए है लेकिन जनपद के मिनी महानगर डीडीयू नगर में कोरोना संक्रमण की दर सर्वाधिक है। आज 8 मई की रिपोर्ट के अनुसार, डीडीयू नगर में आज कोरोना के 47 मरीज पाए गए वहीं जनपद के अन्य स्थानों में बरहनी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 27 व नगरीय क्षेत्र से 1, चकिया ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 2 व ग्रामीण क्षेत्र से 9, धानापुर ब्लॉक से 14, चंदौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 8, सकलडीहा ब्लॉक से 17, चहनिया ब्लॉक से 4 व शहाबगंज ब्लॉक से 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
354 व्यक्ति हुए स्वस्थ्य
जनपद के 354 व्यक्ति आज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं वहीं 6 व्यक्ति कोरोना के कारण दम तोड़ दिए। इस प्रकार जनपद में अब तक कोरोना के कुल 14699 केस पाए जा चूके हैं जिनमें 11987 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चूके हैं तथा 224 व्यक्ति कोरोना के वजह से अपनी जान गंवा चूके हैं। वर्तमान में जनपद में कोरोना के 2488 सक्रिय केस हैं।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।