चंदौली : कोरोना की दूसरी लहर दिन पर दिन खतरनाक हो जा रही है, एक तरफ जहां दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों में भी इजाफा होना शुरू हो गया है। चंदौली जिला प्रशासन की आज 10 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार, आज जनपद में कोरोना के कुल 45 मरीज पाए गए हैं जिनमें 20 महिला व 25 पुरुष शामिल हैं। इनके अलावा आज 8 व्यक्ति कोरोना को मात देकर घर लौटे वहीं आज कोरोना से 2 व्यक्तियों के मृत्यु की सूचना भी प्राप्त हुई है।
डीडीयू नगर मे मिले सर्वाधिक संक्रमित
जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, डीडीयू नगर मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज 10 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार जहां पूरे जनपद में कोरोना के कुल 45 मरीज पाए गए वहीं इनमे से 22 मरीज केवल डीडीयू नगर से पाए गए हैं। डीडीयू नगर को छोड़ कर जनपद के सभी अन्य ब्लॉकों से कम संख्या में (2-4) मरीज ही पाए गए हैं ।
वहीं अब तक जनपद में कोविड के कुल 5523 केस पाए जा चूके हैं जिनमें से 4909 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर घर जा चूके हैं जबकि वर्तमान में जनपद में कोरोना के 543 सक्रिय केस हैं तथा अब तक 71 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है। जनपद में कोविड जांच के लिए आज कुल 1717 नमूने एकत्रित किए गए।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।