चंदौली : चंदौली में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक तरीके से बढ़ने लगी है जिसके फलस्वरूप बुधवार को जनपद में कोरोना के कुल 108 संक्रमित मरीज पाए गए। चंदौली जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को चंदौली जनपद में कोरोना के कुल 108 संक्रमित मरीज पाए गए जिनमें 2 बालक, 2 बालिका, 39 महिला व 65 पुरुष शामिल हैं। इनमें 2 डॉक्टर, 6 बैंक कर्मचारी, 2 दुकानदार, 3 पुलिसकर्मी, 16 छात्र सहित कुल 108 व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं। जनपद में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यह एक दिन में सर्वाधिक मरीजों की संख्या है।
चहनिया ब्लॉक में पाए गए सर्वाधिक मरीज
चंदौली जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, 7 अप्रैल को चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक में सर्वाधिक 22 कोरोना पाज़िटिव पाए गए। वहीं अन्य ब्लॉक में बरहनी ब्लॉक में 7, नियमताबाद ब्लॉक में 9, सकलडीहा ब्लॉक में 10, शहाबगंज ब्लॉक में 10, चंदौली सादर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 16 व नगरीय क्षेत्र में 6, नौगढ़ ब्लॉक में 1, धानापुर ब्लॉक में 5 तथा चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 5 व नगरीय क्षेत्र में कुल 8 कोरोना पाज़िटिव पाए गए।
चंदौली में कोरोना के ऐक्टिव केस बढ़े
7 अप्रैल की रिपोर्ट के उपरांत चंदौली में कोरोना के कुल 5289 केस पाए जा चूके हैं , जिनमें से 4897 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चूके हैं तथा अब तक 69 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है वहीं जनपद में वर्तमान में 323 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं। इसके अलावा 7 मार्च को जांच के लिए जनपद भर से कुल 1258 नमूने संग्रहित किए गए। वहीं बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, 7 अप्रैल को 7 कोरोना पाज़िटिव मरीज स्वस्थ्य भी हुए।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।