चंदौली : जनपद में अगले कुछ समय तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं किया जाएगा जिसके चलते फरियादियों को अगले कुछ दिनों तक अपनी फ़रियाद सुनाने के लिए भटकना पड़ सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस, जनसुनवाई तथा थाना दिवस आदि कार्यक्रम 26 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।
चुनाव उपरांत फिर से आयोजित किया जाएगा समाधान दिवस
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए व चुनाव में आला अधिकारियों के व्यस्तता को देखते हुए, सम्पूर्ण समाधान दिवस को चुनाव होने तक स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में और जानकारी देते हुए सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जनपद में अगले कुछ समय तक सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। चुनाव होने के उपरांत, सम्पूर्ण समाधान दिवस फिर से आयोजित किए जाएंगे।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।