चंदौली : जनपद में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है, जिसको देखते हुए चंदौली जिला प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हो गया है। शनिवार को जनपद में कुल 5 नए कोरोना के मरीज पाए गए। जिनमें एक मरीज विदेश से आय हुआ बताया जा रहा है। कुल 5 मरीजों में 3 पुरुष व 2 महिलायें शामिल हैं। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें 3 बरहनी ब्लॉक के तथा 2 व्यक्ति मुगलसराय के रहने वाले हैं।
दोबारा शुरू किया गया कोविड हॉस्पिटल
शनिवार को जनपद में 5 नए मरीज पाए जाने के साथ ही अब जनपद में कोरोना के कुल 18 सक्रिय मरीज हो गए हैं। एक बार फिर सक्रिय कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चंदौली जिला प्रशासन ने कोविड एल – 2 अस्पताल को दोबारा से सक्रिय कर दिया है। शनिवार को कोरोना जांच के लिए 1162 नमूने संग्रहित किए गए। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4909 हो गया है, इनमें से 4824 स्वस्थ्य होकर घर जा चूके हैं तथा 18 सक्रिय मरीज हैं। जबकि अब तक कोरोना से कुल 67 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।