सकलडीहा : जिले में चंदौली – सैदपुर व अलीनगर – सैदपुर मार्ग पर नो एंट्री होने के बावजूद आये दिन जाम लगने के खिलाफ मंगलवार को युवा शक्ति संघ के कार्यकर्ताओं ने सकलडीहा तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया. नो एंट्री के बावजूद भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम के खिलाफ कार्यकर्ता आक्रोशित नजर आये. विदित है कि जिले में चंदौली – सैदपुर व अलीनगर – सैदपुर मार्ग पर सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, फिर भी आये दिन इन्ही भारी वाहनों के चलते दिन में इन मार्गों पर जाम लग जाता है.
नो एंट्री का अनुपालन सही ढंग से नहीं हो रहा : युवा शक्ति संघ
युवा शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव ने सैकड़ों की संख्या में सकलडीहा तहसील पर पहुँच कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सुनील यादव ने आरोप लगाया की पुलिस व प्रशासन द्वारा नो एंट्री का अनुपालन सही ढंग से नहीं कराया जा रहा है, यही वजह है की आये दिन इन मार्गों पर जाम की स्थिति बन जाती है. जिस से आम जनता को काफी परेशानी होती है व ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. नो एंट्री के बावजूद इन मार्गो पर पिछले दिनों जाम में फंसकर दो जाने जा चुकी हैं.
सुनील यादव ने युवा शक्ति संघ के कार्यकर्ताओं के साथ सकलडीहा सीओ व SDM को ज्ञापन सौंपकर समस्या के शीघ्र निस्तारण की मांग की. प्रदर्शन करने वालों में समाज सेवी आरबी यादव, शमशेर सिंह, अनिल यादव छात्र नेता , अजय यादव , भरत यादव, नीरज यादव, रोशन यादव, सुधीर मिश्रा, मिथिलेश मास्टर, हंसराज यादव, अमरजीत यादव, राहुल यादव समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे