चहनिया : चंदौली एसपी अमित कुमार इन दिनों अपने क्षेत्र के थानों की व्यवस्था पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यही वजह है की एसपी रात में भी अपने थानों की कार्यप्रणाली देखने के लिए निकल पड़ते हैं। इसी क्रम में मंगलवार की रात लगभग 10:30 बजे एसपी ने बलुआ थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बलुआ थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह व मुख्य आरक्षी रामकृपाल यादव को लाइन हाजिर कर दिया। यहाँ पर आप सभी को यह भी बताते चलें की पिछले कुछ दिनों में बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई दो हत्याओं व उनके खुलासे में हुई देरी को लेकर भी बलुआ पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी।
बलुआ थाना में मौजूद थे कुछ ट्रक चालक
एसपी अमित कुमार ने मंगलवार की रात जब बलुआ थाने का औचक निरीक्षण किया तो मौके पर बलुआ थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह व मुख्य आरक्षी राम कृपाल यादव मौजूद नहीं मिले। लगभग 15 – 20 मिनट दोनों उपस्थित हुए। इसके बाद एसपी ने देखा की कुछ लोग थाने परिसर में उपस्थित हैं। जिसका कारण पूछने पर थाना प्रभारी संतुष्टजनक उत्तर नहीं दे पाए। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात जब एसपी ने औचक निरीक्षण किया उसी समय बलुआ थाना के समीप कुछ ट्रक खड़े थे और ट्रक चालक थाना परिसर में घूम रहे थे। जिससे नाराज एसपी ने थाना प्रभारी व मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।