चंदौली : आधार कार्ड संशोधन में काफी मुश्किलों का सामना कर रहे जनपदवासियों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। सरकारी संस्थानों में, अभी तक कुछ सरकारी बैंक व पोस्ट ऑफिस में ही आधार कार्ड बनाने व संशोधन का कार्य चल रहा था जहां पर अक्सर काफी भीड़ देखी जा रही थी। जिससे आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था और इसकी शिकायत अक्सर शासन व प्रशासन को की जा रही थी। जिसके बाद शासन ने आम जन की सहूलियत को देखते हुए बैंक व पोस्ट ऑफिस के बाद अब बीएसएनएल दफ्तर में भी आधार बनाने व संशोधन कराने की पहल शुरू की है।
जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल दफ्तर में खुला काउन्टर
आधार कार्ड बनवाने व संशोधन करवाने के लिए चंदौली जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल दफ्तर में कर्मी की नियुक्ति कर दी गई है। इच्छुक व्यक्ति दफ्तर में उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड संशोधन करवा सकता है। संशोधन के कुछ दिनों बाद आधार कार्ड डाक के जरिए घर पर पहुँच जाएगा। बीएसएनएल के अधिकारी गोविंद गुप्ता ने बताया कि दफ्तर में आधार कार्ड के लिए काउन्टर खोल दिया गया है व आधार कार्ड बनाने व संशोधन से संबंधित कार्य शुरू हो चूका है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।