चहनिया : बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महड़ौरा गांव निवासी रिटायर्ड फौजी कृष्ण प्रताप सिंह (40 वर्ष) ने फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। फौजी कृष्ण प्रताप सिंह कुछ माह पूर्व ही सेना से सेवानिवृत हुए थे और तब से वह अपने गांव स्थित घर पर ही रह रहे थे। एक रिटायर्ड फौजी द्वारा यूं अचानक इस तरह अपनी ईह लीला समाप्त कर लेने से परिजन सहित क्षेत्रवासी काफी स्तब्ध नजर आए। घटना की सूचना लगते ही गांव में शोक का माहौल हो गया और परिजनों के करुण क्रंदन से हर किसी की आँख नम हो जा रही थी।
बलुआ थाना क्षेत्र के महड़ौरा गांव का मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महड़ौरा गांव निवासी किसान विजेंद्र सिंह के 3 बेटे हैं । दो बड़े बेटे उदय प्रताप सिंह व रिंकू घर पर ही रह कर खेती बाड़ी का काम देखते हैं जबकि सबसे छोटे पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह आर्मी में नौकरी करते थे तथा कुछ माह पूर्व ही सेवानिवृत होकर गांव आए थे। इसी बीच शनिवार को कृष्ण प्रताप सिंह ने अपने कमरे में पंखे के सहारे फंदा बनाकर लटक गए, इसके उपरांत जैसे ही परिजनों ने देखा वैसे ही तत्काल चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। जिसके उपरांत परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए ही अंतिम संस्कार कर दिया।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।