चंदौली : प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आज मंगलवार को चंदौली जनपद में प्रथम आगमन होगा। इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा उनके आगमन को लेकर सोमवार देर रात तक तैयारियां होती रही। राज्यपाल अपने प्रथम चंदौली जनपद आगमन के उपरांत, आज दीन दयाल नगर में लगभग साढ़े चार घंटे रहेंगी। इस दौरान वह चिकित्सकों, एनजीओ व प्रगतिशील महिला किसानों से भी वार्ता करेंगी तत्पश्चात पंडित दीन दयाल स्मृति उपवन भी जाएंगी।
राज्यपाल आनंदी बेन का पूरा कार्यक्रम
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल इन दिनों 4 दिवसीय वाराणसी दौरे पर आई हुई हैं। इसी क्रम में आज मंगलवार को राज्यपाल चंदौली जिले का भी प्रथम दौरा करेंगी। तय कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सवा एक बजे कार से दीन दयाल उपाध्याय नगर के लिए चलेंगी। दो बजे उनका नगर में आगमन होगा, जिसके उपरांत राज्यपाल डीआरएम कार्यालय सभागार में टीबी रोग से ग्रसित बच्चों से मिलेंगी। इसके बाद अपराह्न 2:50 पर स्वयं सेवी संगठनों से मिलेंगी और अंत में लगभग 40 मिनट तक 15 महिला किसानों से मुलाकात करेंगी। इसके अलावा वह चिकित्सा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जनपद के नौ चिकित्सकों को भी सम्मानित करेंगी।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।