नौगढ़ : जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की पहल पर चंदौली जिला प्रशासन आने वाले समय में नौगढ़ महोत्सव का आयोजन करेगा। जिला प्रशासन की पहल पर होने वाले इस आयोजन में आमजन के साथ कई नामी हस्तियां , प्रभावशाली व्यक्ति व उद्योगपति शिरकत करेंगे। महोत्सव के आयोजन से अति पिछड़ेपन व नक्सल का दंश झेल रहे नौगढ़ में विकास की एक नई उम्मीद जगी है। महोत्सव में नौगढ़ के प्राकृतिक मनोरम वादियों व खूबियों से सभी को परिचित कराया जाएगा।
मनरेगा व तेंदू पत्ता है आमदनी का मुख्य जरिया
नौगढ़ में आज भी मूलभूत सुविधाओं का बेहद अभाव है। अधिकांश युवाओं के लिए तेंदू पत्ता तोड़कर या मनरेगा में काम करना ही आमदनी का मुख्य श्रोत है। हालांकि पिछले कुछ समय से पुलिस कम्युनिटी के तरफ से तमाम काम कराए जा रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है। इसके अलावा नौगढ़ में इन्डस्ट्रीअल हब बनाने के लिए जमीन की तलाश जारी है। अब नौगढ़ महोत्सव के आयोजन होने से क्षेत्र के विकास को एक और बल मिलेगा।
यह भी पढ़ें : नौगढ़ बनेगा इंडस्ट्रियल हब, जमींन तलाश रहे हैं जिले भर के उद्यमी
नौगढ़ महोत्सव पर क्या बोले जिलाधिकारी
नौगढ़ महोत्सव के आयोजन के बारे में प्रेस वार्ता के दौरान जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि आने वाले समय में नौगढ़ महोत्सव आयोजन कराने की योजना बनाई जा रही है। इस महोत्सव में नौगढ़ के लोक संस्कृति की झलक देखेने को मिलेगी तथा इसके साथ ही वहाँ के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। हालांकि जिलाधिकारी ने महोत्सव के आयोजन की कोई नियत तिथि नहीं बताई। इस बाबत उन्होंने कहा कि हालत सामान्य होते ही आयोजन कराया जाएगा।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.