चंदौली : कोरोना महामारी के बाद जनपद में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन में पूरी तैयारी कर लिया है। समाधान दिवस कल यानि अक्टूबर के तीसरे मंगलवार को किया जायेगा। इस दौरान कोविड -19 के सभी प्रोटोकॉल को फॉलो किया जायेगा। सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है।
इस वजह से ज्योति लॉन में कराया जाएगा समाधान दिवस
आपको बता दें कि जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादिओं की संख्या काफी अधिक आती है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने समाधान दिवस को खुले स्थान में करवाने का निर्देश दिया है। ताकि कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग बनाई जा सके।
तहसील सभारगार में जगह की कमी के कारण इसे चंदौली तहसील के सामने स्थित ज्योति लॉन में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। उक्त जानकारी उपजिलाधिकारी (सदर ) विजय नारायण सिंह ने दिया है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.