चंदौली : पिछले सप्ताह महाकैंप लगाकर राजस्व वसूली के परिणाम से विधुत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता मनोज पाठक काफी असंतुष्ट हैं। इस बाबत उन्होंने रविवार को चंदौली उपखण्ड, चहनियां उपकेंद्र व पड़ाव के शिकायत और निवारण कक्ष का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खराब राजस्व वसूली होने पर कर्मचारी और अधिकारियों को फटकार लगाई।
तीनों बिजली खंड़ों का किया औचक निरीक्षण
पिछले ही सप्ताह बिजली विभाग की तरफ से कैंप लगाकर बिजली बिल बकाएदारों से वसूली की जा रही थी। इस वसूली में रविवार तक कुल 34.77 लाख की वसूली की गई। इसमें 356 बड़े बकायेदारों की बिजली काटी गयी। मंडल के तहत आने वाले तीनों खंडों से 116 प्राथमिकी दर्ज की गई और आने वाले कुल 803 उपभोक्ताओं में से 314 उपभोक्ताओं के गलत बिजली बिल को संशोधित किया गया।
आपको बता दें कि राजस्व वसूली महाकैंप के इस परिणाम से अधीक्षक अभियंता काफी नाखुश थे। इसलिए रविवार को उन्होंने तीनों उपखंडो का औचक निरीक्षण किया। साथ ही वसूली संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.