चंदौली : फ़र्ज़ की बात हो या मदद की देश के जवानों की भूमिका बढ़-चढ़कर रही है। कुछ ऐसा ही एक बार फिर कर दिखाया है चंदौली के जवान शैलेश बहादुर सिंह ने। एक तरफ जहाँ उन्होंने एक गरीब मुस्लिम परिवार के बेटी की मदद की वहीं समाज में गंगा-जमुनी तहजीब की एक और मिसाल खड़ा किया है।
पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए जमा की फीस
थाना शहाबगंज क्षेत्र के रामपुर निवासी शैलेश बहादुर दिल्ली आईटीबीपी में इंस्पेक्टर है और वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैं। इस बहादुर जवान को जब अताय निवासी शाबिया के बारे में पता चला, तब वह इस गरीब लड़की मदद के लिए तैयार हो गए और उन्होंने शाबिया की पढाई में आने वाले खर्च के लिए 19 हजार रुपये का योगदान दिया।
यहाँ पर आप सभी को बताते चलें की शाबिया काफी गरीब परिवार से है और इस बिटिया का जीवन हमेशा संघर्षशील रहा है। पढ़ाई में होनहार होने के कारण शाबिया ने पॉलिटेक्निक में अच्छा रैंक हासिल किया और मुख्यालय स्थित चंदौली पॉलिटेक्निक में दाखिला प्राप्त किया। शाबिया की पढ़ाई प्रति ये लगाव देखकर जवान ने मदद करने का फैसला किया।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.