सकलडीहा : थाना बलुआ क्षेत्र के चहनियां-सकलडीहा मार्ग पर पपौरा गाँव के पास शुक्रवार दोपहर लगभग ढाई बजे एक ट्रैक्टर से टक्कर लगाने से बाइक सवार की मौत गयी जबकि पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद नाराज मृतक के घरवालों एवं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख रास्ता जाम कर दिया। सूचना पर एसडीएम और सकलडीहा विधायक ने लोगों को समझाया-बुझाया और उचित मुआवजे का आश्वासन दिया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम और विधायक
मथेला गाँव के वकील राय ( 30 ) पुत्र नरेश राय बाइक मैकेनिक था। शुक्रवार को वह हेल्फर अरविन्द राय पुत्र मुन्ना के साथ सकलडीहा से बाइक का इंजन बनवाकर लौट रहा था. इस दौरान पपौरा गाँव के पास पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक चालक वकील राय ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
आवाज सुनकर ग्रामीण इक्कठा हुए तो ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर ही रख कर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बलुआ थानाध्यक्ष ने उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन स्थिति नहीं सम्हलने पर इसकी सूचना एसडीएम को दी। इसके बाद एसडीएम प्रदीप कुमार और सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घायल महिला की ट्रामा सेंटर में मौत
स्थानीय क़स्बा निवासी शंकुतला (43) पत्नी विनोद राजभर की गुरूवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना मिलने पर शुक्रवार को सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव परिजनों से मिलकर मदद का आश्वाशन दिया।
मृतक महिला बुद्धवार को अपने टिमिलपुर गाँव से लौट रही थी तभी चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर उससे किसी बाइक ने टक्कर मार दिया। गुरूवार को हालत गंभीर होने पर उससे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.