सदर : “चंकिया – नौगढ़ क्षेत्रों के वनांचल क्षेत्रों को भी रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह का क्षेत्र की जनता से किया गया वादा हर हाल में पूरा किया जाएगा.” उक्त बातें रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गुरुवार को चंदौली जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा. विदित है कि गुरुवार को रेल राज्य मंत्री जनपद में एक दिवसीय दौरे पर आये हुए थे. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने एक निजी विद्यालय का शुभारम्भ किया तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की.
चुनावी सभा में चकिया – नौगढ़ को रेलमार्ग से जोड़ने का वादा किया थे गृह मंत्री ने
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विधान सभा चुनाव के दौरान चकिया के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चकिया – नौगढ़ को रेल मार्ग से जोड़ने का वादा वहां की क्षेत्रीय जनता से किया था. मीडिया से मुखातिब होने के दौरान जब पत्रकारों ने रेल राज्य मंत्री को गृह मंत्री की चुनावी घोषणा की याद दिलाई तो रेल राज्य मंत्री ने कहा कि गृह मंत्री का वादा जरुर पूरा होगा, इसकी कार्य योजना तैयार की जायेगी.
सरकारी विभागों के कार्यालय के किराए के भवनों में संचालित होने पर जताई नाराजगी
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने चंदौली जिला बनने के 20 वर्ष बाद भी मुख्यालय भवन के निर्माण न होने पर नाराजगी जताई. राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने सभी किराये पर चल रहे सरकारी कार्यालयों के मुख्य अधिकारीयों को अपने कार्यालय के लिए भवन तलाश करने को कहा.