चंदौली : सामुदायिक शौचालय को लेकर गांव मे होने वाली गंवई राजनीति को लेकर अब प्रशासन सक्रिय हो गया है। इस बाबत गुरुवार को चकिया तहसील मे उप जिलाधिकारी अजय मिश्र ने कई गांवों के प्रधानों, सचिवों व लेखपालों के साथ संयुक्त बैठक की। इस दौरान गांवों मे सामुदायिक शौचालय बनने मे आने वाली समस्याओं के बारे मे वार्ता की गई, जिसमें सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के दौरान होने वाले विवादों पर चर्चा की गई।
एसडीएम अजय मिश्र ने जारी किया यह आदेश..
गांवों में सामुदायिक शौचालय के विवादित होने की खबर पर उपजिलाधिकारी अजय मिश्र ने कहा की सामुदायिक शौचालय केवल बंजर भूमि, नवीन परती या सरकारी भूमि पर ही बनाए जा सकतें है। उन्होंने यह भी कहा की यदि कोई व्यक्ति सरकारी भूमि पर अवैधरूप से कब्जा किया है तो उसे बेदखल करके भी शौचालय बनाए जा सकतें हैं।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.