बलुआ : बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में एक बेहद दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक माता – पिता का एकलौता चिराग बुझ गया। जिसमें एक बालक की कार के अंदर, फँसकर दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणगढ़ गांव निवासी भानू प्रताप सिंह बेंगलुरू स्थित एक कंपनी में कार्य करते हैं। घर पर इनकी पत्नी सुमिता सिंह उर्फ मीरा अपने एकलौते बेटे लकी सिंह (5 वर्ष) के साथ रहती थी। इसी बीच मंगलवार को लकी सिंह घर के बाहर खेल रहा था और इस दौरान काफी देर तक परिजनों को दिखाई नहीं दिया।
कार में दम घुटने से हुई मौत
काफी देर तक नहीं दिखने पर परिजनों ने लकी की तलाश शुरू की, काफी देर तक इधर – उधर तलाश करने के बाद भी लकी नहीं मिला और परिजन मायूस होने लगे तभी किसी की नजर घर के पास ही खड़े पड़ोसी की कार पर पड़ी। पास जाकर देखने पर पता चला की लकी उसी कार के अंदर औंधे मुह पड़ा है और कार के सारे गेट बंद हैं। आनन फानन में परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने लकी को मृत घोषित कर दिया।
बलुआ थाना में नहीं दी गई कोई तहरीर
लकी कैसे और किन परिस्थितियों में कार के अंदर पहुंचा यह किसी को भी पता नहीं है, हालांकि यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि लकी खेलते – खेलते कार के अंदर चला गया होगा और फिर अंदर जाने के बाद गेट लॉक हो गया होगा जिसे वह खोल नहीं पाया होगा और अंदर ही दम घुटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अपने एकलौते बेटे को खो देने के बाद माँ दहाड़े मार मार कर रो रही थी। जिसे देख कर वहाँ उपस्थित हर किसी की आँख नं हो जा रही थी। इस बारे में बलुआ थाना प्रभारी सूर्यदेव सिंह का कहना था की अभी तक परिजनों से किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.