शहाबगंज : शहाबगंज ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक, ब्लाक प्रमुख सरोज सिंह की अध्यक्षता में आज मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने -अपने गांव में कराये जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव पेश किया। वहीं पुराने कार्यों को लेकर भी चर्चा किया गया। इस दौरान पंचम वित्त आयोग में दो करोड़, 15वां वित्त में एक करोड़, मनरेगा की पूरक कार्ययोजना में 3.5 करोड़ का बजट प्रस्ताव पेश किया। बैठक में सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, वृध्दा, विधवा और विकलांग पेंशन के बाबत विचार विमर्श किया गया।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कही यह बात
कोरोना को देखते हुए शहाबगंज ब्लॉक में हुई बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। बैठक में विजली विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग के किसी कर्मचारी के उपस्थित नहीं रहने पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान बैठक में उपस्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहां कि सभी सदस्यों में बजट के अनुसार कार्य का वितरण किया जाय। बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नरायण सिंह, बीईओ प्रकाश चन्द्र यादव, सीडीपीओ आशीष वर्मा, एई पीडब्ल्यूडी सुदामा यादव, ग्रामप्रधान अरविन्द मिश्र, निरंजन मौर्य, गुलफाम अहमद मिक्कू, लोकनाथ, रविन्द्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरिशनंदन उपाध्याय, रामजी, नगीना एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी सहित कई ग्रामप्रधान व क्षेत्रपंचायत सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सरोज सिंह व संचालन बीडीओ धर्मजीत सिंह ने किया।
संवाददाता : रत्नेश यादव
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.