धानापुर : चंदौली जनपद के धानापुर क्षेत्र के पुरवा गांव निवासी जवान कुलदीप कुशवाहा के पार्थिव शरीर को उचित राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने के लिए धरने पर बैठे कुलदीप के परिजनों व क्षेत्रवासियों के साथ बैठने वालों की संख्या समय के साथ बढ़ती जा रही है। सूचना पर सैयदराजा विधानसभा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू, वर्तमान सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव , सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका सहित कई दलों के नेताओं का जमावड़ा एकत्रित हो गया है।
मनोज सिंह काका ने की यह मांग
मनोज सिंह काका ने धरना स्थल पर कहा कि जवान कुलदीप कुशवाहा को शहीद का दर्जा दिया जाए और शहीद कुलदीप कुशवाहा के दो पुत्र हैं उनमें से एक पुत्र को नौकरी दी जाए। इसके अलावा शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपये की धनराशि दी जाए। इसमें किसी प्रकार के मुगालते या आश्वासन से काम नहीं चलने वाला है। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी है और धरना स्थल पर एकत्रित हजारों की भीड़ द्वारा जवान कुलदीप कुशवाहा के नारों से आस – पास का वातावरण गूंज रहा है।
इस दौरान मौके पर कई थानों की फोर्स सहित सकलडीहा उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुँच गए हैं और लोगों को समझाने – बुझाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं जवान का पार्थिव शरीर अभी एम्बुलेंस में ही रखा हुआ है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.