धानापुर : चंदौली जनपद के धानापुर क्षेत्र के पूरा चेता दुबे गांव निवासी जवान कुलदीप कुशवाहा (45 वर्ष) का पार्थिव शरीर आज सोमवार की देर शाम तक जनपद पहुंचने की उम्मीद है। सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से वार्ता के दौरान जवान कुलदीप कुशवाहा के भाई ने यह जानकारी दी। वार्ता के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जवान कुलदीप के भाई को ढाँढ़स बधाने के साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
1995-96 में सेना में हुए भर्ती
जवान कुलदीप कुशवाहा 1995-96 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में जम्मू कश्मीर के रजौरी सेक्टर में कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार, रविवार की सुबह, सेना के एक अधिकारी ने फोन कर सिर्फ इतना बताया कि सुबह लगभग 8 बजे, कुलदीप शौच क्रिया कर जैसे ही बाहर आए, गश कहकर गिर पड़े, आनन – फानन में अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पूरा चेता दुबे गांव निवासी कुलदीप कुशवाहा, अपने पाँच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। इनके पिता लालता कुशवाहा की मृत्यु हो चुकी है। कुलदीप कुशवाहा अपने पीछे अपने भाइयों के अलावा माता दुलारी देवी व पत्नी ममता सहित दो पुत्र मिलन (16 वर्ष) व संगम (11 वर्ष) को छोड़ गए हैं। ममता , प्राथमिक विद्यालय बुद्धपुर में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.