चंदौली : चंदौली एसपी हेमंत कुटियाल ने चंदौली पुलिस विभाग में एक बड़ा हेर – फेर करते हुए 15 पुलिस उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिया। जनपद में पिछले दिनों, लगातार 4 दिनों मे हुई 4 हत्याओं के बाद चंदौली पुलिस के अधिकारियों की फेर – बदल की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी। बहरहाल आइए हम जानते हैं की किन 15 पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं और उन्हे नई तैनाती कहाँ दी गई है।
चंदौली एसपी ने इनके कार्यक्षेत्र बदले
चंदौली एसपी ने जिन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं उनमें अभी तक सैयदराजा थाने पर कार्यरत राज नारायण मिश्र को अलीनगर थाने में नई तैनाती मिली है। वहीं सैयदराजा थाना पर ही कार्यरत रहे नीरज सिंह को चौकी प्रभारी हरियाबांध , थाना नौगढ़ भेजा गया है। थाना कंदवा पर कार्यरत रहे ओम प्रकाश चौहान को बबुरी थाने में नई तैनाती मिली है। वहीं अभी तक अलीनगर थाने में कार्यरत रहे अशोक तिवारी को कंदवा थाने में नई तैनाती मिली है। थाना सकलडीहा में कार्यरत राम नयन यादव को भी थाना कंदवा में ही नई तैनाती मिली है।
इसके अलावा दरोगा चौथी यादव , जोकि अभी तक चौकी प्रभारी हरिया बांध , थाना नौगढ़ में कार्यरत थे उन्हें शहाबगंज थाने में नई तैनाती मिली है। चौकी प्रभारी भूपौली राजेन्द्र पटेल को थाना इलिया में नई नियुक्ति मिली है। अभी तक यातायात प्रभारी चंदौली रहे अमित कुमार को स्वाट टीम में भेजा गया है। अभी तक पुलिस लाइन में कार्यरत रहे मुकेश तिवारी को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना चंदौली बनाया गया है। इनके अलावा पुलिस लाइन में कार्यरत रहे रमेश यादव व रामप्रीत यादव को क्रमशः वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना अलीनगर व थाना मुगलसराय में तैनाती मिली है।
नीलम त्रिपाठी बनी भूपौली चौकी प्रभारी
अभी तक महिला थाना में कार्यरत रही नीलम त्रिपाठी को भूपौली का चौकी प्रभारी बनाया गया है। अभी तक चौकी प्रभारी कस्बा, थाना चकिया में कार्यरत रहे शिव बाबू यादव को सैयदराजा थाने में नई तैनाती मिली है। वहीं अभी तक एंटी रोमिओ प्रभारी रहे हरिकेश को नई बाजार का चौकी प्रभारी बनाया गया है जबकि अभी तक नई बाजार , थाना सकलडीहा के चौकी प्रभारी रहे मधुसूदन राय को चौकी प्रभारी कस्बा, थाना चकिया में नई नियुक्ति मिली है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.